जालंधर(वीकैंड रिपोर्ट) : शाम ढलते ढलते जालंधर निवासियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जिसमें जालंधर के कुल 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन 15 मरीजों में यह सभी लोग पुराने मरीजों से संबंधित लोग ही हैं। प्राप्त हुई जानकारी में यह पता चला है कि इनमे से 8 लोग नरेश चावला अटारी बाजार काजी मोहल्ला के निवासी जो पीजीआई में इन दिनों किडनी का इलाज करवा रहा है, उनके साथ संबंधित है वही दूसरी तरफ 4 लोग पूनम देवी जोकि बस्ती दानिशमंदा की रहने वाली पूनम देवी के संपर्क में आए लोग बताए जा रहे हैं जबकि 1 मामला मंदिर के पुजारी का सामने आया है। इसके इलावा एक मरीज की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस के साथ ही जालंधर की कुल संख्या 121 तक पहुंच गई।
लिस्ट देखें
1.Balwinder kumar village phoolpur 23y/m
सुबह वाला मामला
2.Suresh nautiyal 40y/M pujari in geeta mandir,
3.Bhushan chander 63y/M
4.Surjit kumar 45/M।
5.Rakesh kumar 43y/M
6.Seema 32/f
7.Charu 13/f।
8.Pari 5/f
9.Murli 48/M
10.Ghanshyam 41/M
11.Kamaljeet 45/m
12.Rohit 28/m
13.Ravi kumar 45/m
14.Ram piyari 75/f
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------