लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Toll Tax New Rules : फिरोजपुर रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले लाडोवाल बाईपास (Ladowal Bypass) पर टोल टैक्स (Toll Tax) की वसूली आज से शुरू हो गई है। अब फिरोजुपर रोड से जालंधर की तरफ जाने वालों को दो-दो जगह Toll Tax देना होगा। इसी तरह जालंधर की तरफ से फिरोजपुर रोड की तरफ आने वालों को भी Double Toll Tax देना होगा। National Highway Authority of India ने यह टोल प्लाजा 15 दिसंबर से शुरू करना था लेकिन किसानों के विरोध के कारण इसे शुरू नहीं किया गया। NHAI ने अब टोल शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Railway Accident – बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हादसे में 7 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, सरकार ने हेल्पलाइन नंबर किये जारी
कार चालकों को यहां से निकलने पर 35 रुपये Toll Tax देना होगा। फिरोजपुर रोड से लाडोवाल टोल प्लाजा तक बना बाईपास मार्च 2021 में बनकर तैयार हो गया था। लेकिन किसानों के विरोध के कारण यह Toll Plaza शुरू ही नहीं हो सका था। 14 दिसंबर तक NHAI ने यह टोल प्लाजा तैयार कर लिया था क्योंकि उससे पहले किसान आंदोलन खत्म हो चुका था। लेकिन किसान बढ़े हुए Toll Tax को देने के लिए तैयार नहीं थे जिसकी वजह से लाडोवाल टोल प्लाजा भी कई दिन फिर से बंद रहा।
Toll Tax New Rules : लाडोवाल टोल प्लाजा खुलने के बाद NHAI ने 12 जनवरी से लाडोवाल बाईपास टोल प्लाजा भी शुरू कर दिया। NHAI के Project Director KL Sachdeva ने कहा कि टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया है। इसके लिए वहां पर रेट लिस्ट लगा दी गई हैं। बिना फास्टैग के वाहन चालकों को Double Toll Tax देना होगा। पंजाब में एक साल तक किसान आंदाेलन के चलते वाहन चालकाें काे राहत मिली थी, लेकिन आंदाेलन खत्म हाेने के बाद टाेल की वसूली शुरू हाे गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------