जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना के चलते जहां पूरे शहर के लोग अपने-अपने घर पर बैठे हैं वहीं कुछ लोग हैं जिन्होने आप तक हर जरुरी सामान पहुंचाने का जिम्मा उठा रखा है। प्रशासन द्वार हर जरुरी सामान घर तक पहुंचाने का दावा किया गया पर इस दावे को अंजाम ये लोग दे रहें हैं । आईए आपको बताते हैं कि आप भी जालंधर में किन एप्पस से होम डिलिवरी के लिए आर्डर कर सकते हैं। इन एप्प से आप अपने घर के जरुरी सामान के साथ-साथ दवाईयां भी आर्डर कर सकते हैं।
लॉकडाउन में ‘फटाफट’ डिलिवरी को तैयार है ये एप्प
(FATAFAT) फटाफट डिलिवरी देने के मामले में हम जिस एप्प का ज़िकर करने जा रहे हैं इस एप्प का नाम ही फटाफट है। होम डिलिवरी के लिए आप फटाफट एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस पर मौजूद सैलर से आप अपनी जरुरत का सामान मगवा सकते हैं। ये एप्प आपको होम डिलिवरी के दौरान COD यानी कैश ऑन डिलिवरी की आप्शन भी देता है। इसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस पर आप अपने घर का सारा सामान आर्डर कर सकते हैं। अब ये अपने नाम की तरह ही फटाफट सामान डिलिवर करता है या नहीं इसके लिए आपको इस एप्प को एक बार आजमा कर देखना ही होगा।
अपने नजदीकी दुकानदार को आर्डर करें ‘अलूजो’ पर
जालंधर मे डिलिवरी देने वाला दूसरा एप्प है (Alluzo) अलूजो। अलूजो को जालंधर प्रशासन के सहयोग से लांच किया गया है और इसे भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप्प भी आपको COD यानी कैश ऑन डिलिवरी का आप्शन उप्लब्ध करवाता है। इस एप्प को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप्प की खास बात ये है कि इस एप्प से आप अपने नजदीकी दुकानदार को सर्च कर के आर्डर कर सकते हैं। जिसके बाद संबंधित दुकानदार ही आपको आर्डर किया हुआ सामान पहुंचाता है। इस एप्प पर आप अपने घर पर ही डॉक्टरी सेवा तक ले सकते हैं।
सामान के पिक ड्रोप की सुविधा भी देता एप्प ‘हम हैं’
(HamHain) हम हैं ये एप्प आपको शहर में कहीं से कुछ भी मगवाने की सुविधा देता है यहां तक कि आप इस एप्प के जरिए अपने किसी रिश्तेदार के पास से भी सामान मगवा सकते हैं यानी के ये एप्प आपको सामान के पिक ड्रोप की सुविधा भी देता है। इस एप्प पर आप नशीले पदार्थों को छोड़ कर कुछ भी आर्डर कर सकते हैं। इस एप्प की खसियत ये है कि इस एप्प पे सारे आर्डर (COD) कैश ऑन डिलिवरी के ही लिए जाते हैं। हां आप चाहे तो ऑन द स्पोट पैटीएम, गूगल पे या फोनपे आदि से भी पेमेंट कर सकते हैं। ये एप्प जालंधर के साथ-साथ लुधियाना, अमृतसर व चंडीगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे रहा है।
‘वैजी हट’ पर मैडिसन पर मिल रहा है 10 ऑफ
(Veggie Hut) वैजी हट मुख्यता तो सब्जीयां ही सप्लाई करता है पर इस एप्प पर आपको रोजमर्रा की वस्तुएं भी आसानी से मिल जाएंगी। इस एप्प पर शहर के कई छोटे-बड़े दुकानदार व स्टोर मौजूद हैं जो आपको आपकी जरुरत का सामान मुहैया करवाते हैं। अब ये एप्प लोगों तक दवाईयां पहुंचाने का प्रबंध कर रहा है। (COD) कैश ऑन डिलिवरी के साथ गूगल पे द्वारा भी आप इस पर पेमेंट कर सकते हैं।
इनके इलावा अब जोमैटो व स्वीगी ने भी ग्रोसरी यानी राशन के सामान की होम डिलिवरी शुरु की है बाकी इन एप्पस का काम करने का तरीका पूराना ही है जिसरे ज्यादातर लोग वाकिफ ही हैं। आपको बता दें कि ऐसे और भी एप्प हैं जो होम डिलिवरी कर रहे हैं आने वाले समय में आपको उनकी भी जानकारी देने की कोशिश करेंगें। इन एप्पस पर आर्डर करने की जिम्मेदारी आपकी अपनी है इनकी सेवा या उत्पाद में कोई कमी हो तो उसका जिम्मेदार वीकैंड रिपोर्ट नहीं होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------