जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना की चेन तोड़ने के लिए देश की सरकार की तरफ से जारी 21 दिन के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि पंजाब सरकार जहां लॉकडाउन से दो दिन पहले ही कर्फ्यू लगा चुकी थी और अब ठीक इसी तरह प्रधानमंत्री के फैसले से पहले ही कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ा भी चुकी है। 12 मौतों और ठीक हो चुके 25 लोगों समेत अब तक सामने आए कुल 180 मामलों में से जिलावार वर्गीकरण कर उसी हिसाब से तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य के 4 जिले रेड जोन में आ रहे हैं तो 13 ऑरेंज में। इसी के साथ 9 जिलों में 17 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से उद्योगों को खोले जाने को लेकर दी गई राहत में राज्य सरकार की शर्तें आड़े आ रही हैं।
पंजाब सरकार के बाद अब केंद्र सरकार ने वर्कर के रहने की फैक्ट्री में ही व्यवस्था करना और खाने-पीने सहित उनके मेडिकल चेकअप की व्यवस्था करने जैसी कुछ शर्तों के साथ ऑप्टिक फाइबर केबल, कंप्रेसर एंड कंडेंसर इकाइयां, इस्पात और फेरस एलॉय मिल, पावरलूम, पल्प और कागज इकाइयां, उर्वरक, पेंट, प्लास्टिक, वाहन इकाइयां, रत्न एवं आभूषण तथा सेज एवं निर्यात से जुड़ी कंपनियां, ट्रांसफॉर्मर एवं सर्किट व्हीकल, टेलीकॉम इक्विपमेंट व कंपोनेंट और खाद्य एवं पेय पदार्थो से जुड़े 15 प्रकार के उद्योगों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इससे पंजाब के उद्योगपतियों और उद्यमियों को राहत की उम्मीद है और उत्साहित हैं। दूसरी ओर, पंजाब सरकार की उद्योग खोलने की शर्तें कठोर इसमें बड़ी बाधा खड़ी हो गई है। फीको प्रधान गुरमीत कुलार ने कहा कि हम फैक्ट्री चलाना चाहते हैं, लेकिन नियम कठिन है और इसको लेकर इंडस्ट्री अभी तैयार नहीं है। नियमों को थोड़ा सरल करना चाहिए। यूसीपीएमए के प्रधान डीएस चावला ने कहा कि इस समय न तो रॉ मैटीरियल है और न सप्लाई चेन है। ऐसी हालत में इंडस्ट्री चला पाना मुमकिन नहीं।
पंजाब के आढ़तियों की संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद प्रदेश में गेहूं की खरीद के बायकॉट का ऐलान किया है। संघर्ष कमेटी के चेयरमैन पीपल सिंह और प्रदेश सचिव सुखविंदर सिंह गिल का कहना है कि कमेटी ने पिछले दिनों अपनी तीन मांगें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेजी थी। इनमें आढ़तियों की पिछली आढ़त की रकम की अदायगी करने, किसानों को एडवांस दिए पैसे का हिसाब करके बकाया रकम की अदायगी किसानों को करने और मंडी मजदूरों का बीमा करना शामिल था। आढ़तियों को सरकार से करीब दो सौ करोड़ का बकाया लेना है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है।
जालंधर शहर के 6 इलाके तो देहात में दो गांव पूरी तरह सील
जालंधर शहर के लावां मोहल्ला, मिट्ठा बाजार, भैरों बाजार, मकसूदां के न्यू आनंद नगर, पुरानी सब्जी मंडी और निजात्म नगर को मामले मिलने के बाद सील कर दिया गया है। देहात में भी करतारपुर इलाके के गांव तलवंडी भीला में एक गुर्जर और शाहकोट के गांव कोटला हेरा की महिला की मौत के बाद उनके संपर्क में आने वाले 45 लोगों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। गांव पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिए हैं। सेहत विभाग की टीमों ने मरीजों के संपर्क में आने वाले 866 लोगों को क्वारैंटाइन किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------