चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी देश में फंसे हैं। इन्हें निकालने का सिलसिला भी जारी है। 13 अप्रैल को पारो (भूटान) से एक विशेष विमान दोपहर 12:05 पर चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस फ्लाइट से चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल और पंजाब में पढ़ रहे भूटान के 108 छात्रों पहले एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई।
इसके बाद वह दोपहर 1:51 बजे अपने वतन को रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट स्टाफ, इमिग्रेशन कर्मचारी, स्वच्छता कर्मी और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले भी भूटान के काफी छात्रों को चंडीगढ़ से भेजा जा चुका है। कुछ दिन पहले अमेरिकी नागरिकों को रवाना किया गया था।
सोमवार को 121 भूटानी विद्यार्थियों और 3 आश्रितों को अमृतसर हवाई अड्डे से भूटान भेज दिया गया। एलपीयू में अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख अमन मित्तल ने कहा कि हम भूटानी विद्यार्थियों को उनके देश वापस भेजने के लिए कई हफ्तों से नई दिल्ली में भूटान सरकार व भूटान दूतावास के संपर्क में थे।
ब्रिटिश एयरलाइंस की एक विशेष फ्लाइट से 169 यात्रियों को इंग्लैंड के लिए रवाना कर दिया गया। श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से सोमवार को लंदन जाने के लिए 171 यात्रियों की सूची तैयार की गयी थी। दो यात्री हवाई अड्डे नहीं पहुंच पाए, इस कारण यह उड़ान 169 यात्रियों को लेकर ही रवाना हो गई।
पंजाब के कई शहरों में फंसे इन यात्रियों ने वापस इंग्लैंड जाने के लिए वहां की सरकार से गुहार लगाई थी। मूलरूप से पंजाब निवासी इन यात्रियों ने दिल्ली स्थित इंग्लैंड दूतावास के अधिकारियों से गुहार लगाई थी। इंग्लैंड सरकार ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए सोमवार को ही एक विशेष जहाज अमृतसर हवाई अड्डे में भेज दिया था। घर लौटे रहे राजिंदर रंधावा ने मीडिया से कहा की वह अपने परिवार और रिश्तेदारों से मिलने आये थे। जब उनके लौटने का समय आया तो कोरोना वायरस के कारण उड़ानों पर पाबंदी लग गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------