जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Talk of the Town SHO : महानगर में जब से लोकसभा उपचुनाव का रिजल्ट आया है तब से एक पुलिसवाले की पोस्टिंग टाक आफ द टाउन बन गई है। ये पोस्टिंग एसएचओ स्तर की है। उक्त पुलिस अधिकारी को उपचुनाव जीतने वाले प्रत्याशी का खास बताया जाता है। सबसे बड़ी बात यह कि दोनों के नाम में आर शब्द आता है। इस नेता को पुलिसवाले का आका कहा जाता है। उक्त एसएचओ काफी देर तक थाना नंबर 5 में सेवाएं देता रहा है और आका के दुश्मन (जिसने आका को विधानसभा चुनाव में हराया) के खिलाफ इस पुलिसवाले ने अपने आका के कहने पर काफी कार्रवाइयां की।
यह भी पढ़ें : Police Slapped the Woman : पंजाब पुलिस के जवान ने महिला को मारा थप्पड़, माहाैल गरमाया
इन कार्रवाइयों के समय-समय पर इसने इनाम भी पाए। बड़िंग का रहने वाला यह एसएचओ खुद को वेस्ट का दबंग एसएचओ कहलवाता था लेकिन जब विधानसभा चुनाव आए तो इसे साइडलाइन कर दिया गया क्योंकि वेस्ट में इसका आका चुनाव हार चुका था और इसको पता था कि आका के कहने पर मैंने जिस नेता के खिलाफ झूठी कार्रवाइयां की वे अब चुनाव जीत चुका है और एसएचओ की हालत पतली होनी थी। इसके बाद उक्त पुलिस मुलाजिम कमिश्नर में टेबल की नाैकरी करके जनशिकायतों की फाइलें खंगालने में जुट गया।
Talk of the Town SHO : अब जब आका ने कांग्रेस छोड़कर आप से चुनाव लड़ा और जीता तो ये पुलिसमुलाजिम भी फाइलों के ढेर से बाहर आ गया और अब इसे थाना नवीं बारादरी में पोस्टिंग मिली है। सूत्रों के मुताबिक इस पोस्टिंग के पीछे ताजा चुनाव जीते आका की रणनीति है और थाना नवीं बारादरी से इसे वेस्ट विधानसभा हलके में लाया जाएगा और फिर शुरू होगा सुनील लाटरी दड़े सट्टे वाले का खेल। वैसे इस एसएचओ की किसानों द्वारा जफ्फे वाली वीडियो काफी वायरल हुई थी।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------