जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : स्वच्छ भारत अभियान अधीन नगर निगम जालन्धर की ओर से विभिन्न वार्डों, कालोनियों एवं संस्थान में रोल मॉडल स्थापित करने की परियोजना शुरू की गई। उत्तरी भारत की गौरवान्वित संस्था HMV Jalandhar ने शहरी स्वच्छ मिशन अधीन सभी मानदण्डों को पूरा करते हुए जालन्धर की First Model Organization बनने का गौरव प्राप्त कर अपना कीर्तिमान स्थापित किया।
इस अवसर पर Honorable Municipal Commissioner Karnesh Sharma (I.A.S) ने इस प्रोजैक्ट का शुभारंभ किया एवं HMV परिवार को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सभी देश निवासियों को शहर एवं राष्ट्र की स्वच्छता को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने हेतु आग्रह किया।
Principal Prof. Dr. Ajay Sareen ने कहा कि हमें अपने सर्वांगीण विकास हेतु न केवल अपना आसपास साफ रखने की आवश्यकता है बल्कि अपने मन की स्वच्छता पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है। इस अवसर पर Honorable Karnesh Sharma ने कैंपस में Eco-feminism Project का उद्घाटन किया। इस प्रोजैक्ट के अन्तर्गत स्त्री एवं प्रकृति के मध्य संबंध पर अध्ययन किया जाएगा।
इस प्रोजैक्ट की शुरूआत में संस्था के कुछ प्राचीन वृक्षों को सशक्त महिलाओं जैसे – मां गायत्री, माता गुजरी, मदरटरेसा, मां धरणी एवं बीबी फातिमा से अलंकृत किया गया। करनेश शर्मा ने वृक्षों को वृक्षाबंधन अधीन राखी बांधी। Dr. Anjana Bhatia, डीन इनोवेशन एवं रिसर्च ने कहा कि Eco-feminism में स्त्री एवं प्रकृति दोनों को सम्मान देने पर जोर दिया जाना चाहिए। यह भी वर्णनीय है कि HMV संस्था पिछले 5 वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन अधीन कार्यरत है।
मिशन संबंधी लगे बोर्ड भी वेस्ट मैटीरियल से हुए तैयार
इस अधीन संस्था का गीला एवं सूखा कूड़ा अलग करने एवं उस अनुसार प्रयुक्त किया जाता है। संस्था के पासपत्तों से उर्वरक बनाने का प्रोजैक्ट भी है। बगीचे के कचरे को भी संस्था के भीतर ही मल्च किया जाता है। इसके साथ ही संस्था के पास प्लास्टिक, वुड, आयरन, कार्डबोर्ड, पेपर, कपड़े एवं रबड़ संबन्धी कार्यों के भी विभिन्न प्रोजैक्ट हैं।
संस्था में स्वच्छ भारत मिशन संबंधी लगे सभी बोर्ड भी वेस्ट मैटीरियल से ही निर्मित किए गए हैं। इस प्रयास में हजारों छात्र, उनके परिवार, 300 फैकल्टी मैंबर एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मैंबरों का भी अतुलनीय सहयोग रहा है। प्रोजैक्ट में सफाई कर्मचारियों की भी विशिष्ट भूमिका रही है। उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहता है। मास्क, सैनीटाईर एवं अन्य चीजों सहित विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
माननीय नगरनिगम कमिश्नर श्री करनेश शर्मा, I.A.S, अध्यक्ष डॉ श्री एवं प्रोग्राम कोआर्डिनेटर रमनप्रीत कौर का इस प्रोजेक्ट में सहयोग प्रशंसनीय रहा। इस अवसर पर डॉ. श्री , सीएमओ, डॉ. सुमिता अबरोल, रमनप्रीत, कम्युनिटी फैसीलिटेटर भी उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो.डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एच.एम.वी. संस्था पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रयासों में सदैव अग्रणीय रहेगी। उन्होंने एच.एम.वी. में अन्य संस्थाओं से आए गणमान्य सदस्यों का भी हार्दिक अभिनंदन किया।
यह भी पढ़े : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------