शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : State Karate Championship : एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कराटे खिलाड़ी कु. खुशबू ने पठानकोट में आयोजित ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर द्वितीय पोजीशन प्राप्त की।
State Karate Championship : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने खुशबू तथा स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा को बधाई दी। इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग के सदस्य डॉ. नवनीत कौर, रमनदीप कौर व प्रगति भी उपस्थित थे।