जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Shri Ram kathamrit : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा दशहरा ग्राउंड में आयोजित श्री रामकथामृत के अंतिम दिवस में भक्त हनुमान की गाथा को बहुत ही रोचकमयी ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या मानस मर्मज्ञा महामनस्विनी सुश्री जंयती भारती जी ने अपनी मधुर वाणी में व्याखान देते हुए कहा कि हमारे मन के अंदर दैवी व असुरी वृत्तियाँ दोनों ही विद्यमान हैं, पर हम मन की आसुरी वृत्तियों से तभी निजात पा सकेंगे जब सद्गुरु की अनुकम्पा से मन रूपी वन में श्री राम का आगमन होगा और तभी व्यक्ति सुन्दर काण्ड में पहुँचता है। सुन्दर काण्ड जिसमें एक भक्त के भक्ति मार्ग पर किए जा रहे संघर्ष की चरम सीमा को भक्त हनुमान के माधयम से प्रतिपादित किया गया है।
सूश्री जी ने बताया कि हनुमान जी ने मैनाक पर्वत, सुरसा, और सिंहिका जैसी बाधाओं को पार करते हुए लंका में प्रवेश करते हैं। जो बाहर से देखने पर सुंदर प्रतीत होती है पर भीतर पापाचार, अनाचार हो रहा है। प्रत्येक मानव की यही स्थिति है। बाहर से व्यक्ति अपने शरीर को सजा संवार कर रख है अगर अपनी आत्मा का कल्याण नहीं करता तो उसका शरीर लंका की भांति ही है। यदि अंतःकरण में मैल कपट बुराईया; हैं तो व्यक्ति कभी भी शांतमय जीवन यापन नहीं कर सकता । इस लिए आज संसार में बाहर से संतुष्ट दिखने वाले बहुत लोग हैं पर वो जानते हैं कि अंदर द्वंद ही चल रहा है। यही कुछ आज हनुमान जी देख रहे हैं। इसलिए उन्होने कहा कि यदि आप आत्म कल्याण करवाना चाहते हैं, भीतर की बुराईयों को, पापाचार को समाप्त करने चाहते हैं। तो एक पूर्ण गुरु की शरण में जाना होगा। जो आप के भीतर ईश्वर का दर्शन करवा दे।
Shri Ram kathamrit : सुश्री भारती जी ने बताया कि हनुमान जी के मार्ग में स्वर्ग लोक की सात्त्विक, भू लोक की राजसिक और पाताल लोक की तामसिक बाधाऐं मैनाक पर्वत, सुरसा और सिंहिका के रूप में आती हैं। परन्तु हनुमान जी अपनी बुराईयों और विवेक से इनको पार कर लंका के प्रवेश द्वार पर पहुँचते हैं। वर्तमान सामाजिक हालातों पर रोष व्यक्त करते हुए साधवी जी ने कहा कि आज यदि विश्व में अशान्ति व्याप्त है, मानव कुछ स्वार्थपूर्ति हेतु समस्त वसुन्धरा के वजूद को दाव पर लगाए हुए हैं तो इसका कारण राष्ट्र की इकाई मानव के मन में सिंहिकाओं, सुरसाओं जैसी अनेकों अन्य दानवी प्रवृत्तियों का साम्राज्य ही है जो बाह्य परिवेश में परिलक्षित हो रहा है। आज पुनः एक नहीं अनेकों रावण अट्टहास कर रहे हैं।
ਜੈ ਮਾਂ ਛਿੰਨਮਸਤਿਕਾ ਸੇਵਾ ਸੁਸਾਇਟੀ ਵਲੋਂ ਸ਼ਰਧਾ ਤੇ ਧੂਮਧਾਮ ਨਾਲ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ 20ਵਾਂ ਸਾਲਾਨਾ ਜਾਗਰਣ
अतः आवश्यकता है श्री राम को अपने घट भीतर जानने की जो मानव को भक्त हनुमान बनाकर इन सभी बाह्य व आंतरिक परिस्थितियों का सही समाधान उत्पन्न कर रावण रूपी अर्धाम, अशान्ति, अराजकता, आतंक रूपी दानव के साम्राज्य का नाश कर मानव मन व विश्व में शान्ति स्थापित कर सकें। साध्वी जी ने बताया किस प्रकार श्री राम जी द्वारा रावण का वध हुआ और प्रभु श्री राम, माँ जानकी तथा श्री लक्ष्मण जी सहित अयोध्या वापिस लौटे तो अयोध्या निवासियों ने दीपक जला कर प्रभु का स्वागत किया था। कथा में भी सभी ने दीये जलाये जिससे ऐसा मेहसूस हो रहा था कि संगत अयोध्या नगरी में पहुंच गई हो।
इस आयोजन में शहर के विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति पधारें ।
जय इंदर कौर
राजविंदर कौर थीआरा
(पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
मंगत सिंह
(अध्यक्ष कृषि निर्यात निगम लिमिटेड)
महिंद्रा सिंह के पी
(पूर्व मंत्री पंजाब)
महिंदर भगत
मनदीप बख्शी (राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू जागृति मंच)
बलबीर भट्टी (एआईजी क्राइम और एनआरआई जालंधर)
रोहित ओबेरॉय (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी)
नरेंद्र पाल सिंह (ढिल्लों भाजपा सदस्य)
बलवीर जसरोटिया
अंकुश अग्रवाल
मोहन कपूर (पंजाब केसरी)
अमित तलवार
सुमित कालिया
अमित सहगल (प्रधान इलेक्ट्रिक मार्किट फगवाड़ा गेट)
जतिंदर सहगल
डॉ. बी.डी. शर्मा
विनीत धीर
अरुण नारंग
रेणु पुष्करणा
राजीव ओंकार टिक्का (पार्षद)
डॉ अश्विनी शीतल
प्रमोद गुप्ता
नमिता गुप्ता
पीयूष गुप्ता
मोना गिल
जय नारायण
अश्विनी कुमार अध्यक्ष वैष्णो देवी मंदिर भारगो कैंप
रेणु पुष्करणा
रजनी सहगल
एकता सहगल
सुनीता
भावना शर्मा
सौरव सेठी
केवल लूच
मास्टर पासरीन
नवीन सोनी
निखिल सोनी
लक्ष्मी नारायण मंदिर इस्त्री सत्संग सभा एवं मंदिर समिति
स्वामी सदानंद
स्वामी सज्जनानंद
स्वामी सर्वानंद
स्वामी अशोकानंद
साध्वी पल्लवी भारती
साध्वी शशि भारती
साध्वी मेधावी भारती
साध्वी संदीप भारती
साध्वी रीना भारती
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------