एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Show and Tell Competition : इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में डिस्कवरर्स के लिए ‘शो एंड टेल’ प्रतियोगिता करवाई गई,जिसका थीम बच्चों का फेवरेट टॉय/ कार्टून था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे अपने पसंदीदा खिलौने एरोप्लेन, डायनासोर, मिक्की माउस, मोटू-पतलू, लॉयन, टेडी बेयर, रैबिट, डॉक्टर आदि लेकर आए। सब बच्चे अपने प्रिय टॉय/ कार्टून का वर्णन करने के लिए बड़े उत्सुक नज़र आ रहे थे और अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : Lohri Celebration : Innocent Hearts में लोहड़ी की धूम
बच्चों ने बड़े उत्साह और आत्मविश्वास के साथ उनका वर्णन बड़ी खूबसूरती के साथ कुछ पंक्तियों में किया। उनकी अपने प्रिय खिलौने के प्रति इतनी जानकारी देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए। बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स श्रीमती अलका अरोड़ा ने बच्चों के इस प्रस्तुतीकरण की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी भाषा-शैली का विकास करना है।
Show and Tell Competition : इस प्रतियोगिता में ग्रीन मॉडल टाऊन की अनायशा, निकुंज कक्कड़, रायना,वाणी चोपड़ा प्रथम स्थान पर रहे। लोहारां में साचीप्रीत कौर,अथर्व खन्ना व सिरत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैंट जंडियाला रोड में अरमान हरगुन तथा कपूरथला रोड में सिया तथा नेतान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------