शाहकोट (वीकैंड रिपोर्ट): Shahkot Congress Seat शाहकोट से कांग्रेस प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया का चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से जारी है। इस प्रचार के तहत कोरोना नियमों का पालन करते हुए वह गांव-गांव जाकर चुनावी बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में कई परिवार शिअद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। गत दिवस गांव निहालूवाल के सरपंच जसपाल सिंह निहालूवाल (जस्सी निहालूवाल) ने कई परिवारों को कांग्रेस में शामिल करवाया।
Shahkot Congress Seat इस दौरान लाडी शेरोवालिया ने कहा कि सभी परिवारो को बनता सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के वोटरों ने पूरा मन बना लिया है कि इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार फिर बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सदैव जनहितैषी कार्य किए हैं और इन्हीं कार्यों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलानी है। शेरोवालिया के चुनाव प्रचार के दौरान सभी वोटरों ने विश्वास दिलाया कि इस बार फिर वोट कांग्रेस को ही डालेंगे।
Shahkot Congress Seat – सरपंच जस्सी निहालूवाल ने कई परिवार करवाए कांग्रेस में शामिल
Shahkot Congress Seat इस अवसर पर बोलते हुए पिंड निहालूवाल के सरपंच जस्सी निहालूवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहां हर वर्ग को बनता सम्मान दिया जाता है फिर चाहे वह गरीब आम वर्ग हो या दलित हो पार्टी ने हर किसी को आदर-सत्कार दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहने में नहीं करने में यकीन रखती है। इसी लिए पार्टी ने बिना कहे एस सी समाज से सम्बंध रखने वाले स. चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है। आगे भी कांग्रेस की सरकार बननी तय है और आने वाले दिनो में लोग कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जिताएंगे।
Jalandhar Nomination Last Day – जालंधर के 9 विधानसभा हलकों में आखिरी दिन दाख़िल हुए 69 नामांकन पत्र, कुल 170 उम्मीदवारों ने भरे कागज़
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------