जालन्धर (वीकेंड रिपोर्ट) : ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे काफी महत्व रहता है. इस दिन ईसाई लोग ईसा मसीह को याद करते हैं. इस दिन को गुड फ्राइडे, होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे भी कहा जाता है. गुड फ्राइडे आज मनाया जाएगा. इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. इस दिन ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. इस दिन कई लोग उपवास भी करते हैं और चर्च में सिर्फ प्रार्थनाएं करते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को प्यार भरे संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं.
1. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है !
2. प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर
सदा अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
बनाए रखें…
आपको गुड फ्राइडे के पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
3. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है !
4. प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर
सदा अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
बनाए रखें…
आपको गुड फ्राइडे के पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
5. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है…
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे…
6. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे
गुड फ्राइडे
7. अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.
गुड फ्राइडे
8. जो बिगड़ी गाडियां सुधारे वो मैकेनिक,
जो बिगड़ी मशीने सुधारे वो इंजीनियर,
जो बिगड़े शरीर को सुधारे वो डॉक्टर,
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
गुड फ्राइडे
9. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!
10. आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये गुड फ्राइडे का पर्व उन्हें सच कर जाये
गुड फ्राइडे पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------