जालंधर ( वीकेंड रिपोर्ट) : आलिया भट्ट के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आने के कुछ घंटें बाद खुद पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। ‘हाइवे’ अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में शेयर किया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद आलिया ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”सभी को नमस्कार, मैं कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव आई हूं। मैंने तुरंत खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।”
बीती शाम अभिनेत्री को अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ डबिंग सेशन के लिए जाते हुए देखा गया था। ये कपल जल्द ही अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म को संजयलीला भंसाली की तरफ से डायरेक्ट किया जा रहा है।
कोविड-19 मामले फिर से बढ़ रहे हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि आर माधवन, आमिर खान, बप्पी लहरी, मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक जैसे बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
यहां तक कि टीवी के सितारों में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मयूर वकानी उर्फ सुंदर और मंदार चंदवडकर उर्फ भिड़े कोरोना रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और निर्माता विनय सप्रू भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------