जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ruckus In DC Office : जालंधर में भोगपुर के पास चीनी मिल के नगर निगम की तरफ से सीएनजी प्लांट लगाया जाना है। अभी इसकी शुरुआत भी नहीं हुई है। लेकिन आज आदमपुर के कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली ने किसानों के साथ मिलकर डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया और डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल से मिलने की अपील भी की। डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में न मिलने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक कोटली व किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
विधायक कोटली ने कहा कि भोगपुर चीनी मिल के अंदर सीएनजी प्लांट को लेकर नगर निगम लोगों को गुमराह कर रहा है। क्योंकि अभी तक प्लांट को लेकर कोई भी करार सरकार के साथ सामने नहीं आया है। प्रशासन उस जगह पर प्राइवेट कंपनी को कब्जा करवाना चाहती है, इसलिए प्रशासन की तरफ से ऐसा किया जा रहा है।
Ruckus In DC Office : विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि मेयर का बयान आया है कि सारे जालंधर का कूड़ा भोगपुर मिल में जाएगा, इसे स्पष्ट है कि वहां का माहौल खराब होगा व लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। इसलिए वह इसे किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे यदि जरूरत पड़ी तो भोगपुर मिल के बाहर भी धरना लगाएंगे। डीसी के न मिलने पर सभी प्रदर्शनकारियों ने सीएम के जालंधर आवास के घेराव की घोषणा की और उनकी कोठी का घेराव करने निकल गए। पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------