चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) का 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पहले रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने घोषित करना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रेस कांफ्रेंस पर रोक होने से रिजल्ट सीधे घोषित कर बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। आप पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर अपना रिजल्ट देख सकते है
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस बार बोर्ड टॉप थ्री पोजीशन नहीं निकालेगा। यही नहीं, इस बार फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड पोजिशन भी नहीं आएंगी। इसी कारण किसी भी स्टूडेंट पर पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली इनामी राशि नहीं दी जाएगी।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पंजाब बोर्ड ने भी कई एग्जाम कैंसिल कर दिए थे। जिन विषयों के एग्जाम नहीं हुए हैं उनका रिजल्ट जिन विषयों में सबसे अच्छे नंबर होंगे उनके आधार पर घोषित किया जाएगा। पिछले साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 86.41 फीसदी रहा था। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियों का रिजल्ट 90.86 फीसदी था जबकि लड़कों का रिजल्ट 82.83 फीसदी था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------