जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। डेली प्राइसिंग फॉर्मेट के तहत वीरवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) बिक्री के लिए जो रेट बताए गए हैं उनके मुताबिक पेट्रोल बुधवार की तुलना में 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। बुधवार को पेट्रोल की कीमत 83.57 रुपए प्रति लीटर रही थी, जोकि वीरवार को 17 पैसे की वृद्धि के साथ 83.74 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
इसी तरह बुधवार को डीजल की कीमत 74.26 रुपए प्रति लीटर थी, जोकि वीरवार को 19 पैसे की वृद्धि के साथ 74.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है। तेल कंपनियों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत के मुताबिक ही देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel)की बिक्री के रेट तय किए जाते हैं, लेकिन पंजाब में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की बिक्री पर वैट की दर ज्यादा होने के चलते पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल महंगा बिकता है।
महंगे पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की वजह से जहां उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है, वहीं सीमांत क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों की बिक्री भी बुरी तरह से प्रभावित होती है। पेट्रोल पंप संचालकों के विरोध और उपभोक्ताओं की मांग के बावजूद पंजाब में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की बिक्री पर वैट की दरों को कम नहीं किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------