कठुआ (वीकैंड रिपोर्ट): मां वैष्णों देवी के दर्शनों को जा रहे भक्तों को कठुआ बार्डर पर बिना वजह परेशान किया जा रहा है। स्थानिय लखनपुर बार्डर पर सभी यात्रीयों को कोविड टैस्ट के लिए परेशान किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब केंद्र सरकार ने आदेश दिए हैं कि पूरे देश में कहीं भी बिना टैस्ट के आ-जा सकते हैं तो लखनपुर क्या देश से बाहर है। लखनपुर टौल प्लाज पर कोविड टैस्ट न होने के कारण कई यात्रीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार्डर पर लोगों की लंबी कतारे लगी हुई हैं और बहुत से यात्री इस परेशानी के चलते माता वैष्णों देवी के दर्शन किए बिना वापिस मुड़ रहे हैं। सवाल यह है क्या धारा 370 हटाने के बाद भी जे एंड के सरकार अपने कानून चला रही है जो उन्हे बाकी देश से अलग कर रहे हैं।
वैष्णों देवी जाने के लिए टैस्ट जरुरी – डीसी कठुआ
इस बारे में जब कठुआ के डीसी ओपी भगत से पूछा गया तो उन्होने बताया कि जे एंड के सरकार के निर्देशों के अनुसार वैष्णो देवी जाने वाले यात्रीयों का टैस्ट जरुरी है और उसके लिए बार्डर पर ही उनकी टीमें बैठी हैं जो वहीं पर लोगों के सैंपल ले कर टैस्ट कर रही हैं। इसके अलावा जो लोग कठूआ आने वाले हैं उनके टैस्ट भी किए जा रहे हैं।
क्या हैं सरकार के आदेश
कैंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पूरे देश में कहीं भी आने-जाने के लिए अब कोविड टैस्ट की या अलग से पास या परमिशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है और आप बिना किसी टैस्ट या परमिशन के देश में कहीं भी आ-जा सकते हैं। इस बारे में केंद्र सरकार द्वार पहले 15 सितंबर को और फिर 30 सितंबर को नोटिफिकेश जारी किए जा चुके हैं।