जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना महामारी के कारण सारी दुनिया इस समय बेहाल है पर कुछ कुदरत की मेहरबानी से ही भारत में अभी तक बहुत हद तक स्थिती काबू में है और लोग अपने-अपने इष्ट का शुक्रना अदा कर रहे हैं, उक्त शब्द कहे सच्ची सरकार लख दाता दरबार पठानकोट चौंक के गद्दी नशीन सेवादार साईं पम्मे शाह चिश्ती नें। मौका था दरबार पर हर साल आयोजित किए जान वाले सालाना मेले का।
organised-mela-of-lakh-data-sarkarइस अवसर पर मेले से पूर्व रात्री में मेहंदी की रस्म अदा की गई जिसमें बाबा मे आस्था रखने वाले भक्तों नें पहले बाबा को फिर अपने हाथों में मेहंदी रचा कर बाबा से अपने प्यार का इजहार किया।
organised-mela-of-lakh-data-sarkar9 जुलाई गुरुवार सर्वप्रथम सुबह झंडा व चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई जिस दौरान दरबार प्रेमीयों ने बाबा के दरबार में झंडा चढ़ा कर मेले का आरंभ किया। कोरोना महामारी के चलते दरबार में होनें वाले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। पर मेले की रस्मों मे लंगर व देग चढ़ा कर भक्तों में बांटा गया। इस दौरान भक्तों में सोशल डिस्टैंसिंग रख कर माथा टेक कर परिवार, देश व दुनिया में सुख शांति की दुआ मांगी।
इस दौरान बाबा के दरबार के सेवादार साई पम्मे शाह नें सभी आई संगतों का धन्यवाद किया तथा सभी को आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर निर्पाल सिंह, कुलदीप सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार, जीता, एस.के. सक्सैना, केवल सिंह सोढी, बलवीर कौर, जसवीर कौर, दर्शना, हरजीत कौर, सुनीता, राणों, मनदीप कौर, दलविंदर कौर, ज्योती सहित दर्जनो भक्तों ने बाबा का आशिर्वाद लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------