एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : New Session with Havan Ceremony : इनोसेंट हाट्र्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व नूरपुर) में नए सत्र 2023-24 के शुभारंभ के लिए स्कूल परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के सुनहरी भविष्य और स्कूल के विकास की कामना की गई। इस हवन-यज्ञ में शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर – स्कूल्स), आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, -कॉलेजिस), डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर – सीएसआर), सभी गणमान्य सदस्य, मनीष जोशी (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफि़सर)
New Session with Havan Ceremony : हरलीन गुलरिया (डिप्टी डायरेक्टर, प्राइमरी एजुकेशन), शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स), गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल्स अकादमी), अलका अरोड़ा (डिप्टी डायरेक्टर, इनोकिड्स), पूनम नारंग, सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स, राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन), कुमारी शालू सहगल (लोहारां), सोनाली (कैंट-जंडियाला रोड), शीतू खन्ना (कपूरथला रोड), मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर) एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने यज्ञ में आहुतियाँ डालकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कैंट-जंडियाला रोड में विशेष तौर पर अरदास करवाई गई। पूर्णाहुति के बाद सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारंभ पर एक-दूसरे को बधाई दी। हवन की समाप्ति पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------