जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) MLA Drama of Threat : इन दिनों जालंधर में एक नेता जी बहुत छाए हुए हैं और ये नेता जी नए नवेले हैं और इनका कहना है कि इन्हें कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकियां दी गईं। ये धमकियां उन्हें और उनके परिवार को दी गई हैं। कहा जाता है कि ये धमकियां उस ड्रामे का हिस्सा हैं जिस ड्रामे के आखिरी सीन में अपने एक मित्र को इंग्लैंड की पीआर दिलवाई जानी है।
बताया जाता है कि पीआर यानि परमानेंट रेजीडेंस। पंजाब के लोगों को विदेश जाने का यह चस्का है कि विदेश जाया जाए और वहां जाकर पैसे कमाए जाएं। इसी कड़ी में उक्त नेता जी के एक दोस्त भी विदेश जाते रहते हैं। ये वही दोस्त हैं जिन्होंने नेता जी को चुनाव जिताने के लिए दिनरात एक कर दिया। नेता जी के जीतने के बाद भी दोस्त के वारे न्यारे हो गए।
MLA Drama of Threat
दरअसल नेता जी ने थाना नंबर 5 में जो बयान दिए हैं उनमें साफ तौर पर दोस्त का जिक्र है कि उन्हें पहले तो धमकियों पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब दोस्त की तस्वीर धमकी वाले फोन से व्हाट्सएप से प्राप्त हुई तो नेता जी को यकीन हो गया कि धमकी को गंभीरता से लेना होगा इसीलिए उन्होंने धमकी को लेकर शिकायत दी।
सूत्रों के मुताबिक नेता जी ने जिस दोस्त का नाम लिखवाया है वे इन दिनों विदेश में है और विदेश में इस बात को प्रदर्शित किया जाता है कि दोस्त की जान को भी खतरा है और इसीकारण विदेश में उसे पीआर मिलेगी। वैसे सभी तथ्य जांच का विषय हैं और आने वाले दिनों में कई खुलासे हो सकते हैं। वैसे बताया जाता है कि जिस नेता द्वारा धमकियां देने की बात कही जा रही है।