जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट): पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूंझ रहा है और इसमें भी कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोग अपना फायदा सोचने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एक मशहूर शिक्षण संस्थान ने अपने विद्यार्थीयों के अविभावकों को अपने स्कूल के बने व्हटस्ऐप ग्रुप में किताबें व कॉपीयां लेने के लिए ये कहते हुए संदेश भेजे हैं स्कूल अब ऑनलाईन पढ़ाई शुरु करवा रहा है।
हालांकि ऑनलाईन पढ़ाई शुरु करवाना एक अच्छा कदम है पर इसके लिए एक ही दुकान से कॉपीयां-किताबे लेने के लिए बाध्य करना सरकारी हिदायतों के अनुसार सरासर गलत है। इस बारे में जब हमने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होने इस बात पर साफ तौर पर कहा कि स्कूल की तरफ से ऐसे कोई भी संदेश नहीं भेजे गए हैं और अविभावक इसके लिए पूरी तरह से आजाद हैं और वह कहीं से भी कॉपी-किताबें ले सकते हैं। हालांकि ये बात प्रिंसीपल तो कह रहे हैं पर अविभावकों को मिल रहे संदेश प्रिंसिपल साहब की बातों से मेल नहीं खा रहे हैं और अविभाव इन बातों से परेशान हो रहे हैं। अब देखना ये है कि सरकार इस बारे में स्कूलों पर क्या कार्यवाही करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------