जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा के अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार आ रहे व्यान बाजवा का राजनीतिक भविष्य लगभग खत्म करने वाले संकेत हैं। क्योकि जो व्यक्ति जिस थाली में खाता है अगर उसी थाली में छेद करता है तो उसका भविष्य सुरक्षित नहीं होता। उक्त शब्द पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डवेल्पमेंट बोर्ड के डॉयरेक्टर व कांग्रेस के नेता मलविंदर सिंह लक्की ने प्रेस कांन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
उन्होने कहा कि बाजवा पार्टी को लगातार नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर नाटकीय ढंग से किये हमलें का विरोध करते हुए लक्की ने कहा कि बाजवा के अंदर रावण के भाई विभीषण की आत्मा प्रवेश कर चुकी हैं। जिस तरह विभीषण ने सोने की लंका के घर का भेदी बनकर उसका खात्मा कर दिया,उसी तरह बाजवा लगातार विरोधी पार्टियों से मिलकर कांग्रेस को 2022 के इलेक्शन में नुकसान पहुंचाना चाहता हैं।
उन्होने कहा कि जिस तरह विभीषण को लोग गद्दार के रुप में जानते हैं उसी तरह कांग्रेस भी बाजवा गद्दार के रुप में ही याद रखेंगी। भगवंत सिंह मान की तरफ से बाजवा और शमशेर सिंह दूलों की तारीफें, बीजेपी की तरफ से ईनाम में दी जैड (2) सिक्योरिटी दाल में कुछ तो काला होने का संकेत दे रही है पर बाजवा और शमशेर सिंह दूलों को पंजाब के लोगों का नजरा अंदाज करना इस बात का संकेत हैं कि इनकी सयासी बर्बादी तय है। पंजाब की कोई भी पार्टी इनको दोबारा से खड़ा नहीं करेगी।
पंजाब के लोग मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के कार्यो से प्रभावित है और भविष्य में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को ही दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं जोकि विरोधी पार्टियों और गद्दारों से बरदाश्त नहीं हो रहा। प्रताप सिंह बाजवा पहले ये बताये कि पंजाब के कितने विधायक व बड़े नेता उनके साथ हैं वह केवल झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं जिसका उन्हे भविष्य में कोई लाभ नहीं होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------