जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विधानसभा में किसानों के हकों में मत डाल कर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों की हितैषी पार्टी है। इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के अन्नदाता को अपने हकों के लिए लड़ाई के लिए दिन रात सड़कों, टोल प्लाजा व रेल पटरियों पर रातें बिताने के लिए मजबूर करने वाली करने वाली केंद्र सरकार के खिलाफ एक नई जंग का ऐलान हुआ है, वहीं नए खेती कानूनों के मुताबिक बड़े घरवालों के मुंह पर तमाचा पड़ा है।
लक्की ने कहा कि पंजाब में जमाखोरों की लूट खसूट को रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने ओहदों की परवाह किए बगैर किसानों के हक में फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम खरीद करने वाले को 3 साल की सजा सराहनीय कदम है और सारे पंजाब को मंडी घोषित करना भी पंजाब सरकार की बड़ी प्राप्ति है। लक्की ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले पानी की राखी करके और अब नए खेती बिल लाकर किसानों के आज व भविष्य की रक्षा की है जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में लिखा लिखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब के 3 करोड लोगों की आवाज केंद्र की गूंगी व बहरी सरकार तक पहुंचाने के लिए यह दलेराना कदम है जिसको आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। लक्की ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों का मसीहा है और कांग्रेस विरोधी पार्टियों को समझ लेना चाहिए कि अब पंजाब के लोग जागरूक हो चुके हैं और पंजाब के हितों की रक्षा करने वाला ही कामयाब होगा।