जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : किशनपुरा स्थित मां कालिका धाम ज्योतिष में शनिवार को मां चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाकाली चंडी यज्ञ में अमित शर्मा व संजीव शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हो पूजा अर्चना की। पूर्णाहुति के उपरांत मुख्य यजमान को मां की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। हवन यज्ञ के उपरांत मां की आरती कर भक्तों में प्रसाद बांटा गया।
इस अवसर पर मां कालिका धाम ज्योतिष के संचालक व संस्थापक आचार्य इंद्रदेव काली (बबलु पंडित) ने कहा कि जनकल्याण अथवा भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने का कष्ट निवारण के लिए हर शनिवार को इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि मां काली सभी सिद्धियों की दायिनी है और मां काली के आशीर्वाद से हर तरह के कष्ट व समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि भक्त इस यज्ञ में शामिल होकर व यज्ञ में आहुति डाल कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। मां कालिका धाम में हर शनिवार को मां चंडी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
पंडित विशाल चंद्र शास्त्री, पंडित अंकित द्विवेदी ने मिलकर यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। इस अवसर पर बिट्टू, मोनू शर्मा, प्रिंस, साहिल, गग्गू, अरुण सिद्धू व मां के दर्जनों भक्त उपस्थित रहे।