जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : स्थानीय दयाल नगर में बाबा श्याम के फाल्गुन मेले के उपलक्ष में कढ़ी चावल का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर भक्तों में कढ़ी चावल का प्रसाद बांटा गया। होली के दिनों में बाबा खाटू श्याम राजस्थान में भारी मेला लगता है जिसमें भक्तों की मनोकामनाएं बाबा से मनवाने के लिए प्रार्थना करते हैं। इसी तरह जालंधर में भी बाबा श्री खाटू श्याम के फागुन मेले के उपलक्ष में लंगर का आयोजन किया गया। सभी भक्तों ने मिलकर खाटू श्याम जी के लंगर में सेवा की।
इस अवसर पर तरसेम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अशोक सिक्का, सरबजीत सिंह साबा, लक्ष्य गुप्ता, निपुण गुप्ता, प्रणव गुप्ता, मोहित अग्रवाल, कुणाल बंसल, अरुण सिक्का, रणजोत सिंह, तुषार वर्मा, पार्थ सेठी, धीरज अग्रवाल व अतुल गुप्ता ने लंगर में अपना पूर्ण सहयोग दिया।