जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): आज के समय में रिशते लगातार तार-तार हो रहे हैं। और खून सफैद हो चुके है। इसकी ताजा मिसाल गत रात्रि जालन्धर में देखने को मिली। वहां पर एक पुत्र ने पापर्टी के विवाद के चलते अपने पिता को मार डाला जबकि छोटे भाई को भी गंभीर घायल कर दिया।
कल रविवार देर रात जालन्धर के बाग कर्म बख्श में ये सभी को दहला देने वाली वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि दो भाई प्रॉपर्टी को लेकर आपस में झगड़ रहे थे कि इसी दौरान बीच-बचाव करने आए उनके पिता को उसके बड़े बेटे ने चाकू से गोदकर उसे मार डाला। आरोपी ने अपने छोटे भाई की हत्या करने के लिए उस पर भी प्रहार किए वह गंभीर घायल हो गया। वह एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
शोर सुनकर पड़ोसियों ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की पर वह चाकू दिखा कर उन्हें भी मारने की धमकी दे कर फरार हो गया। वहीं थाना दो की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान अश्विनी कुमार नागपाल के तौर पर हुई है उसके बड़े पुत्र और आरोपी की नाम जतिन नागपाल है।
अश्विनी कुमार का छोटा बेटा अभ्य नागपाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। तीनों कैटरिंग का काम करते थे। अभया नागपाल और उसकी पत्नी, चिन्तपूर्णी से वापस लौटे थे तभी आरोपी झगड़ा करने लगा। जब पिता ने बीचवचाव करने की कोशिश की तो उसने चाकू निकालकर अपने ही घर में खूनी खेल खेल डाला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------