जालन्धर (वीकेंड रिपोर्ट) : Kewal Vig Award 2021 : केवल विग फाऊंडेशन ने साल 2021 के लिए ‘केवल विग अवार्ड’ की घोषणा कर दी है। आज एक प्रैस रिलीका में बताया गया है कि ‘जनता संसार’ मैगकाीन के संस्थापक सम्पादक श्री केवल विग की मधुर स्मृति में स्थापित यह अवार्ड कृषि आर्थिकता पर अच्छी पकड़ रखने वाले प्रमुख लेखक प्रोफैसर डॉ. एस.एस. छीना को बतौर सर्वश्रेष्ठ लेखक व प्रसिद्ध गीतकार लाल अठौली वाले को बतौर सर्वश्रेष्ठ गीतकार के तौर पर प्रदान किये जायेंगे। डॉ. एस.एस. छीना कृषि आर्थिकता में पी.एच.डी. हैं व कई किताबों के लेखक हैं और लम्बे समय से इस विषय पर कार्यशील हैं। उनकी पंजाबी पुस्तक ‘वाहगे वाली लकीर’ भारत-पाक विभाजन के दर्द व जकाबाती रिश्तों को चितरित करके सराहनीय कार्य किया है।
यह भी पढ़ें : Modi New Announcement for Farmers – मोदी सरकार का किसानों को एक और तोहफा, अब पराली जलाना नहीं होगा अपराध
गीतकार लाल अठौली वाले, जिन्होंने सभ्याचारिक, परिवारिक रिश्तों को मकाबूत करने के साथ-साथ धार्मिक, सूफियाना व भजनों की सृजना में आग्रणी भूमिका निभाई है। उनका लिखा हुआ गीत ‘ना जाईयो परदेस, ओथे नी मां लभनी’ व ‘कृष्णा तेरी मुरली ते भला—कौन नी नचदा…’ भजन को बेहद शिद्धत से सुना जाता है। फाऊंडेशन के अध्यक्ष जतिन्द्र मोहन विग ने बताया कि समारोह श्री केवल विग की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 4 दिसम्बर 2021, दिन शनिवार, देश भगत यादगार हाल में बाद दोपहर 3.00 बजे होगा। समारोह के मुख्य मेहमान पूर्व आई.जी. पुलिस व आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता स. कुलवंत सिंह डिप्टी कमिश्नर, तरन तारण करेंगे।
Kewal Vig Award 2021 : डॉ. एस.के. कालिया (आई.जी. पी.ए.पी.), श्री रमेश चन्द्र (एम्बैस्डर आई.एफ.एस. रिटार्यड), श्री बी.के. विरदी (डिप्टी कमिश्नर स्टेट जी.एस.टी.), स. चेतन सिंह (डायरैक्टर भाषा विभाग, पंजाब रिटायर्ड), श्री ओम प्रकाश खेमकरणी (मैंबर प्रैस कौंसल आ$फ इंडिया) व स. सतनाम बिट्टा (महासचिव प्रदेश कांग्रेस) विशेष अतिथि होंगे। गौरतलब है कि विगत 28 वर्षों से निरंत्रता से आयोजित हो रहे इस समारोह ने साहित्यक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की हुई है व अब तक 57 प्रमुख लिखारी यह यादगारी सम्मान को प्राप्त कर चुके हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------