एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Jung-e-Azadi Memorial : इनोसेंट हाट्र्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड) के कक्षा ९वीं के हेरीटेज क्लब के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु ‘जंग-ए-आकाादी’ मैमोरियल, करतारपुर ले जाया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को देश के स्वतंत्रता-सेनानियों व देश की आकाादी के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदान से अवगत करवाना था।
यह भी पढ़ें : Street Play in College – SD कॉलेज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नुक्कड़ नाटक
विद्यार्थियों को ‘जंग-ए-आकाादी’ मैमोरियल में डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गई, जिसमें दिखाया गया कि शहीद ऊधम सिंह, करतार सिंह सराभा, सरदार भगत सिंह आदि स्वतंत्रता सेनानियों को देश की आकाादी के लिए किस तरह अपनी जान देनी पड़ी। इस मूवी में बच्चों को जलियांवाला बाग की घटना का दृश्य दिखाया गया कि किस प्रकार जनरल डायर ने निरीह भारतीयों पर गोलियां बरसाई और उन्हें अपने प्राणों से हाथ धोने पड़े।
Jung-e-Azadi Memorial : जिसे देखकर बच्चे भावुक हो उठे। छात्रों को विभिन्न संग्रहालयों में ले जाया गया, जिसमें दृश्य चित्रों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और उसमें भाग लेने वाले सेनानियों की भूमिका को रेखांकित किया गया। वहां की एक प्रशिक्षिका के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि जंग-ए-आकाादी मैमोरियल का प्रत्येक संग्रहालय भारत के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब की भूमिका के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करता है। यह यादगार मैमोरियल राष्ट्रीय आकाादी के संग्राम में पंजाबियों के महान और बेमिसाल योगदान को दिखाता है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------