Cabinet Minister Mohinder Bhagat took blessings from Saint Niranjan Das Ji
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : श्री गुरु रविदास महाराज के 648 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर डेरा संत सरवण दास जी सचखंड बल्ला के प्रमुख संत निरंजन दास जी की अध्यक्षता में आज दोपहर सिटी रेलवे स्टेशन से श्री गुरु रविदास महाराज के जन्मस्थल सीर गोवर्धन वाराणसी के लिए एक विशेष ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई है।
श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाने के लिए लगभग 1550 तीर्थयात्री वाराणसी में श्री गुरु रविदास के जन्म स्थान पर जा रहे है। इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत विशेष तौर पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने संत निरंजन दासजी महाराज से आशीर्वाद लिया और बेगमपुरा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने सभी श्रध्दालुओं को इस पावन पर्व की बधाई देते कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपना पूरा जीवन छुआछूत उन्मूलन, महिलाओं के सशक्तिकरण और दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए लगाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके मार्गदर्शन पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए।
उन्होंने संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर संत निरंजन दासजी का स्वागत किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------