Bus hanging from flyover amidst dense fog in Punjab, passengers saved again and again
फिल्लौर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News पंजाब में घने कोहरे के कारण आज सुबह जालंधर से लुधियाना जा रही रोडवेज बस और एक निजी स्लीपर बस में भीषण टक्कर हो गई। यह दुर्घटना अंबेडकर चौक के ऊपर फ्लाईओवर पर हुई, जहां दो बसों के बीच टक्कर के कारण भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार, यू.पी. रोडवेज बस जालंधर से लुधियाना जा रही थी। फिल्लौर में अंबेडकर चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर पर इसकी टक्कर एक निजी बस से हो गई। हादसे के कारण रोडवेज बस हाईवे फ्लाईओवर पर लटक गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों बसों को काफी क्षति पहुंची। दुर्घटना के बाद यातायात बाधित हो गया, लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात शुरू कराया।