नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi Assembly Election Notification : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज 11 बजे से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली में 17 जनवरी तक नामांकन होंगे। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है।
बैठक में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र और चांदनी चौक में आने वाली विधानसभाओं को लेकर चर्चा पूरी कर ली गई। बैठक में नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज और चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद थे। चर्चा के बाद सभी नामों को शाम को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा।