जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Corporation Action on Illegal Construction : महानगर में नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग ब्रांच आए दिन कार्रवाई करती रहती है। इसी कड़ी मेंनगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने वीरवार सुबह कार्रवाई करते हुए मंडी रोड पर जगराता चौक के नजदीक सेंट सोल्जर स्कूल के सामने अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों पर डिच चला दी और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : Corporation Sealed Shops in Jalandhar : नगर निगम ने सील की आठ दुकानें, लोगों ने निगम कार्यवाही को बताया गलत
बताया जाता है कि मंडी रोड पर जिन दुकानों पर निगम की मशीन चली है उसका कोई नक्शा पास नहीं था। पुरानी बिल्डिंग की दीवारों की रिपेअर करने के नाम पर पिल्लर खड़े कर दिए गए थे। यहां तक कि ऊपर छत भी डाल दी गई थी। जहां पर निगम की मशीन चली है वहां पर पहले डेयरी थी। डेयरी के स्थान पर अवैध तरीके से कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था।
Corporation Action on Illegal Construction : बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव शर्मा ने बताया कि पुरानी दीवारों की रिपेअर के नाम पर निगम से स्वीकृति लेकर जब पिल्लर डाले गए तो निगम ने नोटिस जारी किया था। निगम ने नए भवन का पास नक्शा और अन्य दस्तावेज मांगे थे, लेकिन बिल्डिंग के मालिक ने न तो कोई दस्तावेज दिखाए और न ही अवैध निर्माण रोका।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------