-
फगवाड़ा गेट इलाके में दोपहर बाद करीब 3 बजे चड्ढा मोबाइल हाउस के बाहर से निकल रही स्कोडा गाड़ी पर चलाई इनोवा सवारों ने गोली
-
काफी देर असमंजस बना रहा, बाद में स्थानीय पुलिस ने घेरा डालकर जांच की तो उठा सच्चाई से पर्दा
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर में बुधवार दोपहर बाद एक मोबाइल शॉप के बाहर गोलियां चली हैं। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि हरियाणा के कैथल से आई पुलिस टीम ने यहां दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी गुरमीत सिंह का कहना है कि पड़ोसी राज्य की पुलिस ने कार्रवाई से पहले उन्हें या उनके किसी अधिकारी को विश्वास में नहीं लिया। फिलहाल, आरोपियों की सुपुर्दगी को लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
घटना फगवाड़ा गेट इलाके में दोपहर बाद करीब 3 बजे घटी है। चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां चड्ढा मोबाइल हाउस के बाहर से स्कोडा गाड़ी निकल रही थी। इसी दौरान पीछे से इनोवा गाड़ी आई और उसके ड्राइवर ने पहले स्कोडा गाड़ी के टायर पर गोली चलाई। कार रुकी तो इनोवा सवार युवक ने दो हवाई फायर कर दिए। गाड़ी में से निकले तीन युवकों ने गन पॉइंट पर दो युवकों को इनोवा में डालने का प्रयास किया।
पहले एक युवक को अंदर बिठाया तो दूसरा युवक भागकर पास स्थित मोबाइल हाउस में घुस गया। इस पर इनोवा सवार युवक उसके पीछे भागे और दुकान के अंदर जाकर उसे पकड़ लिया और फिर गन पॉइंट पर बाहर लाकर गाड़ी में बिठाकर साथ ले गए।
मौके पर घेरा डाले हुए जालंधर पुलिस की टीम। जांच-पड़ताल के बाद खुला भेद।मौके पर काफी देर तक असमंजस की स्थिति रही। लोगों को यही पता नहीं चल पा रहा था कि यह अपहरण का मामला है या आपसी रंजिश का। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया। जांच-पड़ताल में साफ हुआ कि इनोवा में हरियाणा पुलिस सवार थी, जबकि स्कोडा में बैठे युवक वांछित थे। थाना डिवीजन नंबर तीन के प्रभारी रूपिंदर सिंह ने बताया कि दोनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के थे, जिन्हें पुलिस लेकर गई है।
डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि फगवाड़ा गेट पर हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन चलाया था। कैथल का रहने वाला अजय कुमार पुलिस को लूटपाट के कई मामलों में वांछित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह जालंधर में रहने वाले कर्मजीत के पास आकर छिपा हुआ है।
सीआईए कैथल के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार और उनकी पार्टी ने उसे ट्रेस करते हुए फगवाड़ गेट के पास रोका। वे गाड़ी भगाने लगे तो पुलिस ने उनकी गाड़ी के टायर पर गोली मारी और दोनों को साथ ले गए। डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि कैथल पुलिस ने उनको विश्वास में नहीं लिया, जिस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।