जालंंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.ए. संगीत (वोकल) सेमेस्टर तीन की छात्राओं ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर कालेज का नाम ऊंचा किया है।
गुरसिमरन कौर ने 400 में से 372 अंक हासिल कर प्रथम स्थान, रूचि ने 343 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान व शिवाली ने 341 अंक लेकर आठवां स्थान हासिल किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर व सुश्री सर्वजीत कौर को बधाई दी।