जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी फिजिक्स विभाग की छात्राओं के लिए मार्च 2020 के प्रथम सप्ताह में सीएसआईओ – सीएसआईआर लैब्स (सैंट्रल साईंटीफिक इन्सट्रूमैंट्स आर्गेनाइजेशन-सेंट्रल साइंटीफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च लैब्स) तथा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के एक दिवसीय एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन किया गया।
बीएससी सेमेस्टर-चार की 31 छात्राओं ने इंचार्ज सुशील कुमार व डॉ. दीपशिखा के साथ लैब्स का दौरा किया। सीएसआईओ लैब्स के दौरे से छात्राओं को रिसर्च करने की प्रेरणा मिली। इस दौरे ने छात्राओं को अलग तरीके से सोचने व विज्ञान की उपयोगिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मैकाट्रानिक्स लैब इंस्ट्रक्टर ने छात्राओं को उन मशीनों की जानकारी दी जिन्हें स्कालर्स द्वारा न्यूनतम लेबर कास्ट के अनुसार डिजाइन किया गया है। स्कालर्स ने मकैनिक्स व इलैक्ट्रानिक्स के मेल मैकाट्रानिक्स की जानकारी दी। एयरक्राफ्ट सेक्शन में छात्राओं को उड़ान के पीछे की फिजिक्स समझाई गई। सीएसआईओ में एयरक्राफ्ट सवारी के दौरान छात्राओं को यह समझाया गया कि किस प्रकार फाइटर प्लेन के चालक हमले के लिए निशाना साधते हैं। स्कालर्स द्वारा छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।
and Punjab University daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news HMV students jalandhar news news from india news from punjab punjab news visited CSIO-CSIR Labs weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport