जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : HMV Student Achievement : हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर आफ डिकााइन सेमेस्टर-7 की छात्रा कु. पूजा ने मिनिस्ट्री आफ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजिज, भारत सरकार (एमएसएमई) के अन्तर्गत अपना ब्रांड रजिस्टर करवाया है। पूजा के ब्रांड का नाम ग्लैम नेल्स बॉय पूजा है। पूजा शहर की एक फैशन डिजाइनर एवं नेल आर्टिस्ट है।
HMV Student Achievement : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व लोकल एडवाइकारी कमेटी सदस्य सुरेन्द्र सेठ ने पूजा को बधाई दी। डॉ. सरीन ने कहा कि पूजा एक मेहनती, क्रिएटिव व जोश से भरी छात्रा है। वह अपनी मेंटर डॉ. राखी मेहता के निर्देशन में काम सीखती रही है। डॉ. सरीन ने डॉ. राखी मेहता को भी बधाई दी तथा पूजा को उज्जवल भविष्यत के लिए शुभकामनाएं दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------