एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : ASSOCHAM EduTech 100 Institutions List : हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर को एसोचैम नैशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन में एसोचैम एजुटैक इंस्टीट्यूशन लिस्ट में टॉप 100 में शुमार किया गया है। यह एजुटैक समिट ‘डिजिटल डिस्टिंक्शन : टेक्नालोजी कन्फारमेंस टू नैशनल एजुकेशन पालिसी’ पर आधारित थी जो 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें : CBSE Regional Science Exhibition : Innocent Hearts का साइंस मॉडल CBSE रीजनल साइंस एग्जीबिशन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
एचएमवी को न सिर्फ टॉप 100 संस्थानों की लिस्ट में शामिल किया गया बल्कि प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस समिट में पूरे देश से शिक्षाविदों, चांसलरों, वाइस चांसलरों, प्राचार्यों, डीन, डायरेक्टरों ने भाग लिया। अपनी प्रसन्नता कााहिर करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एसोचैम द्वारा एचएमवी को देश के शीर्ष 100 संस्थानों में शामिल किया जाना बहुत गर्व की बात है।
ASSOCHAM EduTech 100 Institutions List : यह इस बात का प्रमाण है कि हमारी टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को देश भर में सराहा जा रहा है। उन्होंने अपनी टीचिंग व नॉन-टीचिंग की पूरी टीम को बधाई दी तथा कहा कि यह उनके सहयोग के कारण ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने डीएवी मैनेजिंग कमेटी के अपने मेंटर्स का भी धन्यवाद किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------