जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के प्लानिंग फोरम की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन में कविता उच्चारण ई-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विषय वर्तमान आर्थिक मुद्दे थे जैसे नई शिक्षा नीति, कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव।
छात्राओं ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए। राजवीर कौर, ईशप्रीत कौर व ज्योति सिफत कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायकगण की भूमिका डॉ. ज्योति गोगिया, विभागाध्यक्ष, हिन्दी और श्रीमती कुलजीत कौर, डीन होलिस्टिक डिवेल्पमैंट ने निभाई।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने विजेताओं को बधाई दी और छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्षा इकोनामिक्स सुश्री शालू बत्तरा ने भी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर श्रीमती चंद्रिका, श्रीमति ज्योतिका मिन्हास व सुश्री हरमनु पाल भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------