जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Govt Helps for Sportsman, Olympic Games में भाग लेने के लिए जाने वाले Punjab के एथ़लीटों को अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रौशन करने की बात कहते हुए खेल मंत्री, Punjab Rana Gurmeet Singh Sodhi ने वीडियो कान्फ़्रैंस की, जिस दौरान उन्होनें Tokyo Olympics में भाग लेने के लिए चुने गए जालंधर के खिलाड़ियों और उनके माता -पिता के साथ विशेष तौर पर बातचीत की।
Video Conference दौरान खेल मंत्री ने बताया कि ओलम्पिक्स ,पैरा ओलम्पिक्स में भाग लेने वाले खिलाडियों के खातों में 5-5 लाख रुपए डाले गए है ,ताकि वह इस खेल महांकुंभ के लिए अपनी, तैयारी बढिया तरीके से कर सकें और ज़रुरी सामान की ख़रीद कर सकें। इसके इलावा उन्होनें हर ज़िले के DC को अपने ज़िले के इन खिलाड़ियों के 5-5 बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। Punjab Government की तरफ से खिलाड़ियों के साथ किया वायदा दोहराते हुए उन्होनें कहा कि ओलम्पिक्स में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ी को 2.25 Crore, सिल्वर मैडल विजेता को 1.5 Croreऔर काँस्य मैडल विजेता को 1 Crore रूपए और Government Job दी जायेगी।
उन्होनें उम्मीद जताई की कि जालंधर सहित पंजाब के अधिक से अधिक खिलाड़ी मैडल सूची में अपना नाम दर्ज करवाएंगे और हाकी खेल इसमें अग्रणी होगी। पंजाब की नई खेल नीति उभरते खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभदायक साबित हुई है और इससे खिलाड़ियों को विदेशी प्रशिक्षकों की निगरानी में आधुनिक सामान के साथ Practice करने का मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
परिवारों द्वारा खेल मंत्री का किया गया धन्यवाद
Video Conference में Olympics के लिए जालंधर जिले से चुने 6 खिलाड़ियों के माता -पिता मौजूद हुए, जिनमें हाकी के जसक़रन सिंह के पिता ओलम्पिअन रजिन्दर सिंह, मनदीप सिंह के भाई हमिन्दर सिंह, मानप्रीत कौर के माता मनजीत कौर, वरुण कुमार के पिता मियां नंद, हार्दिक सिंह के चाचा गुरदीप सिंह, खेल बैडमिंटन के पैरा ओलम्पिक्स की पलक कोहली के पिता महेश कोहली ने शिरकत की। Govt Helps for Sportsman, खिलाड़ियों के Parents ने इस खेल मुकाबले की तैयारी के लिए खिलाड़ियों के खातों में 5-5 लाख रुपए देने पर खेल मंत्री की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।
इसके इलावा खेल मंत्री की तरफ से कई खिलाड़ियों के साथ सीधे बातचीत भी की गई। इस अवसर पर राज कमल चौधरी सचिव स्पोर्टस, DPS खरबन्दा डायरैक्टर स्पोर्टस पंजाब, DSO जसमीत कौर, हरदीप सिंह (PCS) जी.ए टू डी.सी. भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------