जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : General Body Meeting : लैदर कंपलैक्स, जालंधर के सी.ई.टी.पी सदस्यों की एक जनरल बाडी मीटिंग आज सर्कट हाऊस में डिप्टी कमिशनर, जालंधर -कम -चेयरमैन, अंतरिम समिति पी.ई.टी.ऐस. फार टैनरीज़ घनश्याम थोरी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से गठित अंतरिम समिति के आधिकारियों के साथ बोर्ड के सरकारी आधिकारियों के इलावा 35 के करीब टैंनर सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : The Knowledge Academy – HMV की 46 छात्राएं ‘द नॉलेज अकादमी’ में चयनित
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने जानकारी देते बताया कि बैठक दौरान सी.ई.टी.पी. सदस्यों के जनरल हाऊस की तरफ से सर्वसहमती के साथ बोर्ड मैनेजमेंट द्वारा सदन के सामने रखे गए एस.पी.वी. (पी.ई.टी.ऐस.) के ढांचो के पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने आगे बताया कि सी.ई.टी.पी. के प्रवानित अपग्रेडेशन प्राजैक्ट की वित्तीय मंजूरी और पहली किशत जारी करने के लिए टैनर सदस्यों की जनरल बाडी की तरफ के पास किए गए संकल्प को सी.एल.आर.आई., चेन्नई और परमोशन आफ इंडस्ट्री और इंडस्ट्रियल ट्रेड विभाग (डी.पी.आई.आई.टी.), नई दिल्ली को भेजा जाएगा, जिससे अपग्रेडेशन प्राजैक्ट के काम शुरू किए जा सकें।
General Body Meeting : इस अवसर पर दूसरो के इलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन, उद्योग विभाग चण्डीगढ़ से ओ.एस.डी. एस.पी सिंह., जोकिन लोबो सीनियर मैनेजर (वित्त) पी.आई.डी.बी., कमलजीत उप मंडल इंजीनियर पी.एस.आई.सी. जालंधर, नरिन्दरपाल सिंह एस.ई., अमनदीप सिंह कार्यकारी इंजीनियर पंजाब जल स्पलाई और सीवरेज बोर्ड जालंधर और के.सी.डोगरा प्रशासकीय अधिकारी पी.ई.टी.एस. मौजूद थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------