नवांशहर (वीकैंड रिपोर्ट): Froud Treval Agent : पंजाब में ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरता जब विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने न आता हो। अब तो पुरुष एजेंटों के साथ-साथ महिला ट्रैवल एजेंटों द्वारा लोगों को ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। अब महिला ट्रेवल एजेंट सुखविन्दर कौर उर्फ बिंदर पत्नी लखविन्दर सिंह उर्फ जोनी निवासी गांव औजला थाना गोराया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Froud Treval Agent : इस संबंध में एस.एस.पी. को दी शिकायत में इंद्रजीत पुत्र नसीब चंद निवासी गांव मुन्ना तहसील बंगा ने बताया कि उसने सुखविन्दर से विदेश जाने के लिए बात की थी। सर्बिया के वीजे के लिए 90 हजार रुपए में तय हुई। इसके बाद 40 हजार रुपए पीडि़त इंद्रजीत ने गूगल-पे से भेजे लेकिन उसे न वीजा मिला न पैसे वापस। थाना बहराम पुलिस ने सुखविन्दर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------