SMO डा. गुरप्रीत काैर ने की 400 से अधिक मरीजों की जांच पड़ताल, 68 मरीज सफेद मोतियाबिंद वाले, मुफ्त किए जाएंगे आपरेशन एवं मुफ्त डाले जाएंगे लैंस
कैंटोनमैंट बोर्ड जालंधर के CEO ओमपाल सिंह एवं सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने बताैर मुख्य अतिथि की शिरकत, DMA के प्रयास की सराहना
Nagpal Medicous , Sabharwal Medical Hall , Rahul Mediworld ਅਤੇ Cantt Optical Point ने दिया अमूल्य सहयोग, DMA ਨੇ किया धन्यवाद
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- DMA Orgnaised camp … संपूर्ण मानवता की सेवा के लिए समर्पित पत्रकारों की अग्रणी संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) द्वारा सिविल सर्जन डाॅ. गुरमीत लाल जी के नेतृत्व में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) जालंधर छावनी में ” निःशुल्क नेत्र शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमें नगरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस शिविर का लाभ उठाया।
कैंप में नेत्र विशेषज्ञ एसएमओ डा. गुरप्रीत काैर, Eye Mobile Unit Jalandhar की तरफ से 427 मरीजों की आंखों की जांच की गई और आंखों को कैसे सेहतमंद रखना है, के बारे में जानकारी दी गई। कैंप में मरीजों को Eye Drops एवं दवाइयों की मुफ्त सेवा की गई। इसी सेवा Nagpal Medicous के मालिक संजीव नागपाल, सभ्रवाल मेडिकल हाल के मालिक डा. अवनीत सिंह सभ्रवाल एवं राहुल मेडिवर्ल्ड के मालिक राहुल नागपाल द्वारा की गई। कैंप में मरीजों को नजर के चश्मे मुफ्त दिए गए, जिसकी सेवा Cantt Optical Point के मालिक सविंदर सिंह खट्ट ने की। कैंप में 68 मरीज सफेद मोतियाबिंदके निकले जिनके मुफ्त आपरेशन डा. गुरप्रीत काैर SMO , Eye Mobile Unit Jalandhar द्वारा सिविल अस्पताल जालंधर में किए जाएंगे और लैंस भी मुफ्त डाले जाएंगे।
DMA Orgnaised camp कैंप में कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO ओमपाल एवं भारत सरकार द्वारा नियुक्त कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने बताैर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंगल सिंह बस्सी चेयरमैन पंजाब एग्रो, ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी
IPS IGP Retd. एवं स. बबनदीप सिंह PPS, एसीपी जालंधर कैंट भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इनका डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वागत किया गया एवं सिरोपा साहिब एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
DMA Orgnaised camp : कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO ओमपाल एवं भारत सरकार द्वारा नियुक्त कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने कहा कि DMA का प्रयास सराहनीय है और मानव सेवा ही सबसे उत्तम सेवा है जोकि DMA द्वारा की जा रही है, जिसको देखकर उनका मन बहुत प्रसन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे महान कार्य होते रहने चाहिए ताकि जरूरतमंदों की मदद होती रहे। इस अवसर पर DIGITAL MEDIA ASSOCIATION (DMA) के प्रधान अमन बग्गा, महासचिव अजीत सिंह बुलंद, चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, पैट्रन प्रदीप वर्मा एवं अन्य द्वारा डॉ. गुरप्रीत कौर जी SMO , Eye Mobile Unit Jalandhar, संजीव नागपाल, डा. अवनीत सिंह सभ्रवाल, राहुल नागपाल, स. सविंदर सिंह खट्टर काे इस कैंप में अपनी अमूल्य सेवाएं देने पर सम्मानित किया गया।
DMA Orgnaised camp : साथ ही गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स. जोगिंदर सिंह टक्कर एवं समूह प्रबंधकीय कमेटी का धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग से कैंप का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन बग्गा, चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, महासचिव अजीत सिंह बुलंद, मुख्य सलाहकार जसविंदर सिंह आजाद, पैट्रन प्रदीप वर्मा, मुख्य समन्वयक सुमेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह, पीआरओ धरमिंदर सोंधी, जालंधर कैंट प्रभारी एच. एस. . चावला, मोहित सेखड़ी, कैमरामैन अशोक कुमार, संतोष पांडे, रमन जिंदल, सरवप्रीत सिंह सैवी चावला, राकेश कुमार, जब्बार अली, गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जोगिंदर सिंह टक्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सविंदर सिंह खट्टर, सचिव सतविंर सिंह मिंटू, कैशियर हरविंदर सिंह सोढी, उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह खैहरा, हरजीत सिंह टक्कर, पाल सिंह बेेदी, पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह, पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चड्डा, जतिंदर सिहं राजू, जसप्रीत सिंह राजा, सविंदर सिंह साजन, जगनजोत सिंह, जसप्रीत सिंह बंकी, अरिवंदर सिंह कालड़ा, सुभाष शर्मा, तिलक राज शर्मा, अनिल चाैहान, अनिल कनाैजिया, विजय बिल्लो, बाबी गर्ग, रिंकू राजा, दविंदर शर्मा एवं निखिल वधवा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Environment Education Programme : HMV इको क्लब को ईईपी के तहत जीएनडीयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कॉलेज इको-क्लब के रूप में किया गया सम्मानित
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------