

एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Fresher Party : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में प्राचार्य डॉ पूजा पराशर के मार्गदर्शन में फैशन डिजाइनिंग के पीजी विभाग में फ्रेशर पार्टी- 2022 का आयोजन किया गया। बीएससी, एमएससी और बी वॉक के सभी छात्र इस खुशी के अवसर का हिस्सा थे। इस पार्टी में शो के दो राउंड हुए। पहला राउंड इंट्रोडक्शन का और दूसरा राउंड टैलेंट हंट का था । शो के विजेताओं को छह अलग-अलग खिताबों से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Smart India Hackathon – HMV ने आयोजित किया स्मार्ट इंडिया हैकथान
ईशू (कोरियोग्राफर और अभिनेता), तरुण कुमार, (अभिनेता और निर्माता टीएमपी स्टूडियोज) और सिमरन कौर, (अभिनेत्री और मॉडल) जैसी प्रसिद्ध हस्तियों को विजेताओं का फैसला करने के लिए आमंत्रित किया गया था। शो को सफल बनाने के लिए कुछ दिलचस्प नृत्य, गाने प्रस्तुत किए गए एवम गेम्स खेली गई। मिस फैशनेबल जूनियर का खिताब कुमारी महक (बीएससी सेमेस्टर द्वितीय) को दिया गया ।
Fresher Party : कुमारी शीबा (एमएससी एफडी सेमेस्टर चौथा) को मिस फैशनेबल सीनियर का खिताब, कुमारी शालू (बी वॉक सेमेस्टर छठे) को मिस कॉन्फिडेंट, कुमारी मंदीप (एमएससी एफडी सेमेस्टर चौथे) को मिस गॉर्जियस, कुमारी सिमरनजीत (बीएससी एफडी सेमेस्टर द्वितीय) को बेस्टआउटफिट और सिमरनप्रीत (बीएससी एफडी सेमेस्टर छठा) को मिस एलिगेंट का खिताब दिया गया । कॉलेज की प्रबंधक समिति के सदस्यों और प्रिंसिपल ने फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




