
एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Smart India Hackathon : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल अपनी इनोवेशन के लिए जानी जाती है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में छात्राओं ने स्मार्ट इंडिया हैकथान 2022 में भाग लिया जिसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य भविष्य के इनोवेटर्स को प्रोत्साहित करना तथा छात्राओं में आइडिया शेयरिंग, प्रभावी तालमेल व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना था। स्मार्ट इंडिया हैकथान 2022 देश स्तरीय परियोजना है जो कि युवा विद्यार्थियों को दिन-प्रतिदिन पेश आने वाली समस्याओं का हल करने के लिए मंच प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें : Fate Fiesta in SD College – SD कॉलेज में 47वे फेट फिएस्टा 2022 का आयोजन

HMV की युवा प्रभावशाली छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं जैसे जल प्रदूषण, भारतीय संस्कृति की पुर्नरचना, ई-कामर्स, मानसिक व शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों की सहायता, ऊर्जा संरक्षण आदि के सूझवान हल सुझाए। इस हैकथान में विभिन्न स्ट्रीम्स की बहुत सी छात्राओं ने भाग लिया। बी-इवाल्व, वॉटर फाई, माई डिजी यात्रा, धर्म चांटर्स, एलर्ट टैक टीमों के आइडिया को विशेष रूप से सराहा गया। निर्णायकगण की भूमिका नवनीता, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, आशीष चड्ढा व ऋषभ धीर ने निभाई। इनोवेशन काउंसिल की इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि इस हैकथान की थीम थी ‘कोई भी समस्या बड़ी नहीं, कोई भी आइडिया छोटा नहीं।’

Smart India Hackathon : उन्होंने कहा कि इस आइडिया हैकथान के माध्यम से उन विभिन्न समस्याओं के हल सुझाए गए जो समस्याएं राष्ट्रीय व राज्य सरकारों, विभागों, पब्लिक सेक्टर यूनिट, औद्योगिक इकाइयों तथा एनजीओ द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकथान पोर्टल पर दर्ज करवाई गई थी। आइडिया सबमिशन के लिए गौरी जिंदल, दीक्षा, महक भाटिया, दीपाली, हर्षिता, पलक राणा, सहजदीप, पलक, जसलीन, मनप्रीत, मुस्कान, मसरत, आकृति, नवरीन, खुशबू को चुना गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्रतिभागियों को बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम इनोवेटिव माइंड्स को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन साबित होते हैं तथा एक क्रिएटिव समाज व देश के निर्माण में सहायता करते है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











