जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): श्री श्री ज्ञान विकाल केन्द्र द्रारा श्री कृष्ण मुरारी मन्दिर, सामनेे नई दाना मंडी, गोपाल नगर, जालन्धर में 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक 7 दिवसीय फ्री योगा व मैडीटेशन कैम्प लगाया जा रहा है। ब्रह्मऋषि विशाल जी द्वारा करवाया जाएगा। इसका समय प्रातः 4 से 6 बजे तक होगा।
इस कोर्स में प्रवेश के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा पात्र हैं। 10 से 17 साल तक के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आ सकते है। इस कोर्स में आर्ट ऑफ हैपिएस्ट लिविंग भाव खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। इस कोर्स का उदेश्य व व्यक्ति के शरीर व मन को मजबूत बनाना है, जिसके साथ व्यक्ति जीवन में आने वाली चुनौतियों के सामना मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कर सकता है और आपने जीवन का पूरी तरह से आंनद ले सकता है।
यह कोर्स करने से मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। स्थानीय वालंटियर्स द्रारा शहर के विभिन्न भागों, लोगों के घरों, चौक इत्यादि में प्रातः सायं जाकर लोगों की रजिस्ट्रेशन की जा रही है। इच्छुक व्यक्ति मौके पर रजिस्ट्रेशन 25 अक्तूबर दिन रविवार प्रातः 11 से रात्रि 8 बजे तक उपरोक्त पते पर पहुंच कर करवा सकते है। कैंप में भाग लेने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------