जालंधर (प्रदीप वर्मा)ः Firecracker Market corruption : बर्ल्टन पार्क में लगी पटाखा मार्केट में अनियमितताओं का बाजार जोर पकड़ चुका है। एक तो तय संख्या से चार गुणा ज्यादा दुकानें खुली हुई हैं। वहीं रोज लाखों की जीएसटी चोरी हो रही है। यहां पर करीब 100 दुकानें खुली हैं जबकि खुलनी थीं 20। इन दुकानों में ऐसी कोई भी दुकान नहीं है जहां बिलिंग पर पटाखे बिक रहे हों। जितने भी पटाखे बिक रहे हैं सभी कच्ची पर्ची पर बेचे जा रहे हैं।
कच्ची पर्ची से जीएसटी विभाग को लाखों का चूना लग रहा है क्योंकि इस पर्ची से पता ही नहीं चल पाता कि किस दुकानदार ने कितने रुपयों के पटाखे बेचे हैं। इसलिए पटाखा कारोबारी अपनी सेल छिपाने के लिए कच्ची पर्ची पर पटाखे बेच रहे हैं और धीरे-धीरे ये सेल बढ़ती जानी है क्योंकि दीवाली को कुछ ही दिन बचे हैं। अब देखना यह है कि जीएसटी विभाग कब बर्ल्टन पार्क में रेड मारकर उन दुकानदारों पर नकेल कसती है जोकि जीएसटी की चोरी कर रहे हैं।
Firecracker Market corruption : वैसे बताया जाता है कि पटाखा बूथों के ड्रा में जमकर राजनीति चली है और माननीय हाईकोर्ट के आदेशों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। कोर्ट ने सिर्फ 20 दुकाने लगा कर पटाखे बेचने का आदेश दिया है और बर्लटर्न पार्क में 100 से ज्यादा दुकाने लगाई गई हैं। इस सारे प्रकरण में प्रशासन की मिली भुगत होने के कारण पंजाब सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए और जिम्मेदार अधिकारीयों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------