नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Cash for Query Row : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। लोकसभा की आचार समिति गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोप पर एक मसौदा रिपोर्ट अपनाने के लिए बैठक करेगी। वहीं, इस बीच ये संकेत भी सामने आ रहे हैं कि पैनल उनके खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपना सकता है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क किया था और उन पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। सभापति विनोद सोनकर गुरुवार को होने वाली एथिक्स कमिटी की बैठक में इस ड्राफ्ट रिपोर्ट पर मुहर लगवाने की कोशिश करेंगे।
Cash for Query Row : ज्यादा संभावना इस बात की है कि कमेटी की इस रिपोर्ट को स्वीकार करने के लिए वोटिंग करवाने की नौबत भी आ सकती है। फिर इस रिपोर्ट को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने रखा जाएगा। विभिन्न एजेंसियों के अनुसार, करीब 500 पन्नों की रिपोर्ट में महुआ की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश है। एथिक्स कमिटी पैसे के लेनदेन के मामले की जांच करने की सिफारिश भी कर सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------