जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire at Pipe Factory in Jalandhar : जालंधर में Globe Colony Area में स्थित Pipe Factory में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरी Factory को लपेटे में ले लिया। Factory के अंदर एक-एक करके धमाके हो रहे हैं। Factory मालिक का कहना है कि पहले Transformer में धमाका हुआ जिसके बाद Factory की Power Supply Line में Short Circuit हुआ और Factory में आग लग गई।
सूचना मिलने के बाद Fire Brigade की 15 गाड़ियां पहुंची। आग इतनी बढ़ गई है कि 2 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जिस Factory में आग लगी है उसका नाम हिडको बताया जा रहा है जहां पर पाइप बनाने का काम किया जाता था।
फैक्ट्री को पहुंचा भारी नुकसान
Fire at Pipe Factory in Jalandhar : जिस समय आग लगी उस समय Factory में कुछ मजदूर काम कर रहे थे जिन्होंने Fire Extinguisher के मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे जिसके बाद मौके पर पहुंची Fire Brigade की टीम ने वहां रहने वाले मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला। आग लगने के बाद Factory में रहने वाले मजदूरों के बच्चे काफी सहमे हुए दिखाई दिए। Factory में आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन आशंका यही जताई जा रही है कि Factory में आग Short Circuit के चलते लगी है जिससे Factory को भारी नुकसान पहुंचा है।
फैक्ट्री के मालिक अजय कुंद्रा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि Factory में आग लगी है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा की Factory के गोदाम में भीषण आग लगी है। Factory के गोदाम में कच्चा माल रखा हुआ था। आग लगने का कारण Factory के बाहर लगे Transformer में हुए धमाके के बाद अंदर Short Circuit है। Fire Officer Jaswant Singh ने बताया कि सुबह 7.30 बजे सूचना मिली थी कि एक PVC की Factory में आग लगी हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची Fire Brigade की डेढ़ दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी। आग लगने की जांच की जा रही है। Factory में आग लगने से नुक्सान ता अंदेशा बुझने के बाद ही हो सकेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------