जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : बरसात में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बाप बेटे की मौत का समाचार सामने आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुलशन पक्का बाग़ स्थित फोटो प्रेम की दुकान पर काम करता था और उसका 13 वर्षीय बेटा मन उसे रोज लेने दुकान पर आता था। शुक्रवार को भी रोज की तरह उसका बेटा उसे दुकान से लेने आया। इस दौरान बरसात होने लगी जिसमें दोनों बाप बेटे घर जाते हुए हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि बरसात के दौरान पीर बोदला बाजार में बिजली की तार टूट कर पानी में गिर गई जिससे पानी में करंट आ गया। इसी दौरान यहां से गुजर रहे गुलशन और उसका बेटा जो कि मोटरसाइकिल पर सवार थे करंट का झटका लगने से पानी में ही गिर गए और मौके पर ही अपनी जान गवा बैठे। आसपास के लोगों ने की तरह बिजली बंद करवा कर दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे हलका विधायक राजेंद्र बेरी ने भी घटना की जानकारी ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।