जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Eng. Suresh Kumar Rescue : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर के लिए बनाए जा रहे 80 फीट गहरे बोरवेल में 42 घंटे से ज्यादा टाइम से फंसे इंजीनियर सुरेश की माैत हो गई है। NDRF की टीमों ने उसकी लाश निकाला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेश मशीन ठीक करने के लिए बोरवेल में उतरा था। वह अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी लेकर गया था, जब वह ऊपर आने लगा तो मिट्टी उस पर आकर गिरी।
यह भी पढ़ें : Surjewala Controversial Statement of BJP Voters : भाजपा के वोटर राक्षस प्रवृत्ति केः रणदीप सुरजेवाला
अधिकारियों का कहना है कि सुरेश के पास सिलेंडर में 18 घंटे का बैकअप था। जींद से जालंधर पहुंचे भाई सत्यवान ने कहा कि उसका भाई गांव में किसानी करता था, लेकिन प्रशासन उसे इंजीनियर बता रहा है। वह काम करने के लिए ही साइट पर पहुंचा था। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के तहत करतारपुर के पास बसरामपुर गांव में सड़क पर फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है।
Eng. Suresh Kumar Rescue : शनिवार को यहां पिलर बनाने के लिए R-1500 मशीन से जमीन में बोर किया जा रहा था कि अचानक मशीन खराब हो गई। इस पर मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर पवन और सुरेश को दिल्ली से बुलाया गया। शनिवार शाम 7 बजे दोनों ऑक्सीजन सिलेंडर और दूसरे जरूरी उपकरणों के साथ बोरवेल में उतरे थे। उसी समय अचानक मिट्टी ढह गई और सुरेश बोरवेल में फंस गया। पवन ने उसे बचाने की कोशिश की तो सेफ्टी बेल्ट टूट गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------